Make powerful use of "Subconscious Mind" with the help of meditation.

राजयोग से "अवचेतन मन Subconscious Mind की शक्तियों का प्रयोग"

image

Subconscious Mind मन का एक बहुत ही पावरफुल हिस्सा है। यह सुशुप्त अवस्था में रहता है परन्तु सोते समय highly active स्थिति में आ जाता है। जो संकल्प हम सवेरे उठते ही रचते हैं वह subconscious mind में गहराई से छप जाते हैं और वह हमारे जीवन को deeply affect करते हैं। Subconscious Mind की programming कुछ विशेष संकल्पों द्वारा करनी चाहिए । उदहारण –
1. आप छात्र हैं और किसी विषय में कमज़ोर हैं तो सवेरे उठते ही संकल्प करें कि मैं आत्मा बुद्धिमान हूँ , इस विषय में बड़ी होशियार हूँ ।संकल्पों को बिल्कुल egoless होकर करें।आपकी लिखने की गति यदि कम है तो संकल्प करें कि मैं आत्मा मास्टर ऑलमाइटी अथॉरिटी हूँ , मेरी लिखने की गति बहुत तेज़ है । बुद्धि में सभी शक्तियाँ मौजूद हैं परंतु activated नहीं हैं , subconscious mind बुद्धि की शक्तियों को activate कर देता है ।
image
2. यदि किसी बिमारी से परेशान हैं तो subconscious mind को इस प्रकार से program करें – रात को सोने से पहले इसी संकल्प को अपना आखरी थॉट बना लें कि मैं आत्मा 
बिल्कुल ठीक हूँ , healthy हूँ । Subconscious 
mind की high healing power रात को activate हो बिमारी को ठीक करने लग जाएगी ।



Next PostNewer Post Previous PostOlder Post Home

0 comments:

Post a Comment